Last Updated:
Lawrence Bishnoi Operation C: कनाडा में गोलियों की गूंज के पीछे भारत का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई है. आतंकी घोषित होने के बाद लॉरेंस का ‘ऑपरेशन C’ शुरू हो गया है.
कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ‘ऑपरेशन C’ शुरू. (फाइल फोटो)Lawrence Bishnoi Operation C: कनाडा में बीते एक महीने से गोलियों की तड़तड़ाहट ने लोगों की नींद उड़ा दी है. पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल से लेकर कपिल शर्मा के कैफे तक कई हाई-प्रोफाइल ठिकानों पर लगातार फायरिंग की वारदातें हो रही हैं. जांच में सामने आया है कि इन घटनाओं के पीछे भारत का कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग काम कर रहा है.
आतंकी घोषित होने से बौखलाया लॉरेंस
कनाडा सरकार ने हाल ही में एक गैजेट पास कर लॉरेंस बिश्नोई को आतंकी घोषित किया. इसके बाद वहां की एजेंसियों ने लॉरेंस गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी. उनकी प्रॉपर्टीज़, बैंक अकाउंट्स और लग्ज़री गाड़ियां जब्त की जा रही हैं. इस कार्रवाई से गुस्साए लॉरेंस ने अब फायरिंग और धमकियों के जरिए यह साबित करने की कोशिश शुरू की है कि कनाडा में हो रही घटनाएं “आतंकवाद नहीं, बल्कि गैंगवार” का हिस्सा हैं.
गोल्डी बनाम लॉरेंस: वर्चस्व की जंग
कनाडा में गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बीच वर्चस्व की लड़ाई अब खुलकर सामने आ चुकी है. दोनों गैंग पहले एक साथ ऑपरेट करते थे, लेकिन अब दुश्मनी इस कदर बढ़ चुकी है कि दोनों एक-दूसरे के करीबियों पर हमला कर रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि कनाडा में जो हालिया फायरिंग्स हुई हैं, वे दरअसल इसी वर्चस्व की जंग का नतीजा हैं.
जांच एजेंसियों के मुताबिक, इन फायरिंग में इस्तेमाल हुए अधिकतर हथियार पाकिस्तान से तस्करों के जरिए कनाडा तक पहुंच रहे हैं. यही नेटवर्क पहले सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में इस्तेमाल हुए हथियारों का भी स्रोत था. रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान से आने वाले AK-47, 9mm पिस्टल और .30 बोर हथियार भारतीय तस्करों के ज़रिए लॉरेंस गैंग तक पहुँचते हैं और वहीं से कनाडा में सक्रिय गिरोहों को भेजे जाते हैं.
कनाडा बना गैंगस्टर्स की नई सरजमीं
कनाडा अब लॉरेंस और गोल्डी दोनों के लिए “सेफ ऑपरेशन जोन” बन चुका है. यहां के रसूखदार पंजाबी कारोबारी, ज्वेलर्स और सिंगर्स इन गैंग्स की हिटलिस्ट में हैं. फायरिंग के साथ-साथ उगाही और धमकियों का सिलसिला जारी है. कनाडा पुलिस अब लॉरेंस गैंग के नेटवर्क की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, जबकि भारत की एजेंसियां इस पूरे ऑपरेशन को लेकर लगातार सूचनाएँ साझा कर रही हैं.
वकील बोलीं- आतंकी टैग देना कनाडा की नाकामी
लॉरेंस बिश्नोई की वकील रजनी खत्री ने कहा, “कनाडा सरकार की असली नाकामी यह है कि जिसने निज्जर जैसे असली आतंकियों को पनाह दी, अब वो लॉरेंस जैसे आरोपी को आतंकी बता रही है. यह राजनीतिक दबाव का नतीजा है.”
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें

