प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में विशेष कृषि कार्यक्रम में भाग लिया, जहां उन्होंने कृषि क्षेत्र में 35,440 करोड़ रुपये की दो प्रमुख योजनाओं का शुभारंभ किया. उन्होंने यहां 24,000 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना का भी शुभारंभ किया.
October 11, 2025 12:22 IST
पीएम मोदी की अन्नदाताओं को सौगात, किसानों के लिए 35440 करोड़ की दो योजनाओं का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में एक विशेष कृषि कार्यक्रम में भाग लिया. यहां उन्होंने कृषि क्षेत्र में 35,440 करोड़ रुपये की दो प्रमुख योजनाओं का शुभारंभ किया. इसके साथ ही उन्होंने यहां 24,000 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना का शुभारंभ करेंगे.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi launches two major schemes in the agriculture sector, with an outlay of Rs 35,440 crore. PM Modi also launches the PM Dhan Dhaanya Krishi Yojana, which has an outlay of Rs 24,000 crore.
(Souce: DD News) pic.twitter.com/41yJrAnmpO
— ANI (@ANI) October 11, 2025
October 11, 2025 11:54 IST
अफगान विदेश मंत्री पहुंचे देवबंद, दारुल उलूम का किया दौरा
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी आज उत्तर प्रदेश के देवबंद पहुंचे, जहां उन्होंने प्रसिद्ध इस्लामी शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद का दौरा किया.
दारुल उलूम पहुंचने पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने मुख्य द्वार पर खुद मौजूद रहकर मुत्तकी का स्वागत किया. मुत्तकी के साथ अफगान दूतावास के अधिकारी भी मौजूद थे.
इस दौरान मुत्तकी ने दारुल उलूम के शिक्षकों और छात्रों से मुलाकात की और संस्थान के कार्यों की सराहना की. बताया गया है कि वे यहां लगभग दोपहर 2 बजे तक रुकेंगे और मौलाना मदनी के साथ लंच भी करेंगे.
यह यात्रा ऐसे समय में हुई है जब अफगान विदेश मंत्री भारत के दौरे पर हैं और दोनों देशों के बीच संवाद के नए अध्याय की संभावना पर चर्चा हो रही है.
October 11, 2025 11:43 IST
पूसा में किसानों से मिले पीएम मोदी, देंगे धन-धान्य योजना की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में एक विशेष कृषि कार्यक्रम में भाग लेते हुए किसानों से बातचीत की.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi interacts with farmers as he participates in a special Krishi programme at the Indian Agricultural Research Institute in Delhi.
(Source: DD News) pic.twitter.com/fXwxMtPfvs
— ANI (@ANI) October 11, 2025
October 11, 2025 11:08 IST
भारत-कनाडा रिश्तों में नई शुरुआत! दिल्ली आएंगी कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद
भारत और कनाडा के संबंधों में सुधार के संकेतों के बीच, कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद 13 और 14 अक्टूबर को भारत दौरे पर आने वाली हैं. यह दौरा दोनों देशों के बीच हालिया तनाव के बाद पहला उच्चस्तरीय राजनयिक संपर्क माना जा रहा है.
सूत्रों के अनुसार, अनीता आनंद अपने भारत प्रवास के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगी. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रिश्ते, व्यापारिक सहयोग और प्रवासी भारतीयों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की संभावना है.
October 11, 2025 10:47 IST
‘नए इतिहास का साक्षी बनेगा कृषि और ग्रामीण क्षेत्र…’ पीएम मोदी करेंगे धन-धान्य योजना का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी ही देर में पीएम धन-धान्य कृषि योजना का शुभारंभ करने वाले हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘देश का कृषि और ग्रामीण क्षेत्र 11 अक्टूबर को एक नए इतिहास का साक्षी बनने वाला है. नई दिल्ली में सुबह करीब 10:30 बजे पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के शुभारंभ का सौभाग्य मिलेगा. इन योजनाओं से जहां कम उपज वाले 100 जिलों में पैदावार बढ़ाने के प्रयासों को बल मिलेगा, वहीं दालों के उत्पादन में भी तेजी आएगी. इस विशेष कार्यक्रम में कृषि और इससे जुड़े सेक्टर की 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सुअवसर मिलेगा. इनसे ना केवल हमारे किसान भाई-बहनों के जीवन में नई खुशहाली आएगी, बल्कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी और मजबूत होगा.’
October 11, 2025 10:11 IST
पुणे से दिल्ली जा रही फ्लाइट से टकराया पक्षी, विमान की करानी पड़ी लैंडिंग
अकासा एयर की पुणे से दिल्ली जा रही एक फ्लाइट को शुक्रवार को बर्ड हिट का सामना करना पड़ा. हालांकि विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की और सभी यात्री व क्रू मेंबर सुरक्षित हैं. एयरलाइन की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘अकासा एयर की फ्लाइट QP 1607, जो 10 अक्टूबर 2025 को पुणे से दिल्ली के लिए उड़ान भर रही थी, को उड़ान के दौरान बर्ड हिट हुआ. विमान ने सुरक्षित रूप से लैंडिंग की और सभी यात्रियों एवं क्रू मेंबर्स को सुरक्षित उतार लिया गया.’
October 11, 2025 09:37 IST
देवबंद के दौरे पर जाएंगे अफगान विदेश मंत्री मुत्तकी, पाकिस्तान के नैरेटिव पर करेंगे चोट
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी आज देवबंद के दौरे पर जाने वाले हैं. उनका यह दौरा धार्मिक और कूटनीतिक दोनों ही दृष्टि से बड़ा महत्वपूर्ण है. 1866 में देवबंद की नींव रखी गई और यह दारुल उलूम जैसे इस्लामी संस्थान का जन्मस्थल है, जो इस्लामी धर्म का एक महत्वपूर्ण केंद्र माना जाता है. यह यात्रा पाकिस्तान के उस दावे को चुनौती देती है, जिसमें पाकिस्तान खुद को देवबंदी इस्लाम का संरक्षक और तालिबान का मुख्य समर्थक बताता है. मुत्तकी की देवबंद यात्रा से यह संदेश जाता है कि तालिबान की धार्मिक जड़ें भारत में हैं, न कि पाकिस्तान में…
October 11, 2025 09:22 IST
जेपी ने अपना जीवन आम लोगों के लिए समर्पित कर दिया… पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘लोकनायक जेपी ने अपना जीवन आम नागरिकों को सशक्त बनाने और संवैधानिक मूल्यों को मज़बूत करने के लिए समर्पित कर दिया. संपूर्ण क्रांति के उनके आह्वान ने एक सामाजिक आंदोलन को जन्म दिया, जिसने समानता, नैतिकता और सुशासन पर आधारित राष्ट्र की परिकल्पना की. उन्होंने अनेक जन आंदोलनों को प्रेरित किया, विशेष रूप से बिहार और गुजरात में, जिससे पूरे भारत में सामाजिक-राजनीतिक जागृति आई. इन आंदोलनों ने केंद्र की तत्कालीन कांग्रेस सरकार को हिलाकर रख दिया, जिसने आगे चलकर आपातकाल लागू किया और हमारे संविधान को कुचल दिया.’
On his birth anniversary, paying homage to Loknayak JP, one of India’s most fearless voices of conscience and a tireless champion for democracy and social justice. pic.twitter.com/iEhUNKScHU
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2025

