Last Updated:
Chhath-Diwali Bihar Train News: दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने की तैयारी में हैं तो नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ियों का अपडेट जान लें वरना गाड़ी छूट सकती है. कई महत्वपूर्ण गाड़ियों के प्लेटफॉर्म बदल गए हैं.
दिवाली और छठ पर घर जाने से पहले जान लें किस प्लेटफॉर्म से खुलेगी गाड़ी.Chhath-Diwali Bihar Train News: त्योहारी सीजन शुरू हो गया है. अभी-अभी दशहरा बीता है. अब दिवाली-छठ की बारी है. बिहार के बाहर रहने वाले लोगों के मन में खुशी की लहर दौड़ रही है क्योंकि यहीं तो समय हैं, जब लोग घर जाने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं. अगर, जानना है कि कितना बिहार बिहार के बाहर रहता है, दिवाली और छठ के दौरान दिल्ली से लेकर देश के किसी भी रेलवे स्टेशन पर चले जाइये और बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ देखिए. दिल्ली के सभी प्रमुख तीन स्टेशनों- पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर भीड़ देख कर अनुमान चल जाएगा. पैर रखने की जगह नहीं होती है. इस त्योहारी सीजन में भीड़ की चुनौती से 15 ट्रेन के प्लेटफॉर्म में बदलाव किए गए हैं. प्लेटफॉर्म पर भीड़ को संतुलित करने के लिए रेलवे ने ये कदम उठाया है. चलिए जानते हैं, कौन-कौन सी गाड़ियों के प्लेटफॉर्म में बदलाव हुए हैं.

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व…और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व… और पढ़ें

